सतना | एमपी के सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई जब नरसिंहपुर जिले स्थित तेंदूखेड़ा से भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह की गाड़ी को पीछे से एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसा लवडेल स्कूल के सामने उस वक्त हुआ जब विधायक प्रयागराज की ओर जा रहे थे।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो तेज़ गति में थी और अनियंत्रित होकर विधायक की गाड़ी से पीछे से जा टकराई। गनीमत यह रही कि टक्कर इतनी तेज़ होने के बावजूद विधायक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए। घटना में वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि टक्कर महज एक हादसा था या लापरवाही का नतीजा। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में ले लिया। फिलहाल विधायक विश्वनाथ सिंह सुरक्षित हैं और घटना की पूछताछ होने तक उन्हें सतना सर्किट हाउस में ठहराया गया है।
