बादशाह के क्लब पर फेंकी बम, एक और गिरफ्तार

0
77

साल 2024 में सिंगर और रैपर बादशाह के चंडीगढ़ स्थित नाइट क्लब के बाहर बम ब्लास्ट हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक के तौर पर हुई है। इसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। उसका ताल्लुक पंजाब के फरीदकोट से है। बताया जाता है कि वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ा है। गोल्डी बराड़ ने इस हमले की पहले जिम्मेदारी ली थी। पिछले साल 26 नवंबर को बादशाह के दो क्लबों के बाहर दो बम फटे थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि एक आदमी क्लबों के बाहर बम फेंक रहा था। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था। धमाके से क्लब की खिड़की के शीशे टूट गए थे। इस धमाके में किसी के जख्मी होने या मारे जाने की खबर नहीं थी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here