अमलीडीह जोन-10 में वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड का स्वच्छता अभियान

0
21

रायपुर। वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ़ गॉड की युवा वालंटियर ग्रुप ASEZ WAO द्वारा आज अमलीडीह जोन क्रमांक 10 में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और आसपास के क्षेत्र की सफाई कर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।

इस मौके पर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान ने जनआंदोलन का रूप लिया है, जिसमें ऐसे स्वयंसेवी संगठनों का योगदान महत्वपूर्ण है।

वहीं वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद एवं जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष सचिन मेघानी ने कहा कि संस्था जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि माताएं, बहनें और युवा इससे जुड़कर रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएंगे, जिससे आने वाले समय में देश भी स्वच्छता में नंबर वन बन सकेगा।

ASEZ WAO ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि संस्था रायपुर, छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत और दुनियाभर में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाती है। उनका उद्देश्य सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि ‘माता के प्रेम’ की भावना से समाज में शांति, और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है।

सुरक्षा वालंटियर्स ने कहा कि जब एक व्यक्ति पहल करता है, तो दूसरे भी प्रेरित होते हैं और इसी तरह जागरूकता फैलती है। इस अभियान के जरिए संस्था ने यह संदेश दिया स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और बेहतर भविष्य संभव है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here