जनदर्शन में मिले 77 आवेदन


गरियाबंद । कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 77 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम पाण्डुका की ममता साहू ने आर्थिक प्रकरण मे देय राशि प्रदान करने, ग्राम पाण्डुका के अजीज खान ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सोरिद खुर्द के बिसंभर ने प्रधानमंत्री बीमा का लाभ दिलाने, ग्राम सोरिद खुर्द की गीताबाई ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, ग्राम नवापारा के चन्द्रभान ने काबिज भूमि पर आवास निर्माण करने, ग्राम रावनसिंघी के चमन कुमार सिंह ने मासिक वेतन प्रदाय करने, ग्राम मुडगेलमाल के विजय बेहरा ने कामन सर्विस सेंटर खोलने, ग्राम खट्टी की कुन्तीबाई ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, ग्राम जरगांव के पुनित साहू ने पट्टा प्रदान करने, ग्राम कोसमकानी के महेश ने आवास का राशि प्रदान करने, ग्राम मुडगांव के रामप्यारी ने राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने, नगर पंचायत राजिम के पुनूराम ने सीमांकन हेतु नक्शा प्रदान करने, ग्राम सोरिदखुर्द की लताबाई ने शौचालय बनाने सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम सोरिद खुर्द के बंसत सिन्हा ने तटबंध बनाने, ग्राम पेण्ड्रा के गिरधर ने त्रण प्रदान करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
