ड्राई डे पर शराब बेचने वालों पर शिकंजा, अलग-अलग जगहों पर पकड़े गए

0
20

रायपुर। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े तथा कलेक्टर जिला रायपुर गौरव सिंह तथा उपायुक्त आबकारी राजेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब एवं अन्य आबकारी अपराधों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

घटना 15-08-2025 स्वतंत्रता दिवस शुष्क दिवस को मुखबीर सूचना पर EWS कॉलोनी सड्डू निवासी आरोपी सूरज साहू के कब्जे से 8.45 बल्क लीटर व्हिस्की मदिरा (03 बोतल ब्लैक एण्ड व्हाईट, 02 बोतल टीचर 50, 01 बोतल 100 पाईपर, 02 बोतल ऑक स्मिथ गोल्ड, 01 बोतल रेड लेबल, 01 बोतल गोल्ड लेबल, 01 बोतल जगर मास्टर), आदर्श नगर निवासी आरोपी नितेश उर्फ गोलू बांधे के कब्जे 7.92 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला, आरोपी अभिषेक राय ढाबा संचालक मोहनी मोंगरा ग्राम चिचोली के कब्जे से 7.27 बल्क लीटर (10 नग सिंबा बियर कैन, 1 नग किंगफिशर, 6 नग पाव बैगपाइपर, 3 नग पाव जिग जाग वोदका), ज़ोरापारा रायपुरा निवासी आरोपी काजल पाण्डे के कब्जे 10.08 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला, शीतलापारा चंदनीड़ीह निवासी आरोपी प्रेमचंद साहू के कब्जे से 10.44 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा, खोरपा निवासी आरोपी सुरेश टण्डन के कब्जे से 9.36 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला, खौली निवासी आरोपी शत्रुहन कुर्रे के कब्जे से 6.3 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा जप्त किया गया। आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। इस प्रकार आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कुल 07 प्रकरण कायम कर कुल 59.82 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर समस्त आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here