धर्मबीर और प्रीति होंगे वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के ध्वजवाहक

0
8

नई दिल्ली। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब केवल 30 दिन शेष हैं। इसी अवसर पर आज पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने नई दिल्ली के द ललित होटल में एक भव्य समारोह के दौरान टीम इंडिया की ऑफिशियल जर्सी का अनावरण किया। इस मौके पर यह भी बताया गया कि भारत का 73 सदस्यीय दल 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक होने वाली इस प्रतियोगिता में घरेलू मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

लॉन्च इवेंट में पीसीआई की ब्रांड एम्बेसडर और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद रहीं। इस मौके पर पीसीआई अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्ज़गेराल्ड, और भारत के शीर्ष पैरा एथलीट्स जैसे प्रीति पाल, सिमरन, रिंकू, धरमबीर, देवेंद्र कुमार, अमीषा रावत, श्रेयांश त्रिवेदी, वरुण सिंह भाटी और प्रणव सूरमा भी शामिल हुए। धरमबीर और प्रीति, जो इस चैम्पियनशिप के लिए भारत के फ्लैग बियरर चुने गए हैं, हाल ही में पेरिस 2024 पैरालिम्पिक्स में देश का गौरव बढ़ा चुके हैं।

 

धरमबीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि प्रीति पाल ने दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। इन शानदार उपलब्धियों से उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया। कंगना रनौत, सांसद और वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 की ब्रांड एंबेसडर ने खिलाड़ियों और टीम की घोषणा पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, “इस पल का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। हमारे पैरा एथलीट्स असली हीरो हैं, जो अपनी लगन और ताकत से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here