1 साल बाद भी ‘कल्कि 2898 AD’ का क्रेज़ बरकरार, मजबूत हुई प्रभास की पैन इंडिया पहचान

0
58

मुंबई । प्रभास आज के ज़माने के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका पैन इंडिया में कोई मुकाबला नहीं। जितना प्यार उन्हें हर कोने से मिलता है, उतनी ही ज़ोरदार होती हैं उनकी फिल्मों की कमाई। उनके नाम कई बड़ी हिट फिल्में हैं, लेकिन कल्कि 2898 AD अपने आगे के ज़माने वाले अंदाज़ की वजह से सबसे खास मानी जाती है। आज जब इस फिल्म को एक साल पूरा हो गया है, तो ये बढ़िया मौका है प्रभास की ताबड़तोड़ हिट फिल्मों का जश्न मनाने का।

हर आम आदमी के दिल में बसने वाले प्रभास अपनी सादगी, मेहनत और लगन के लिए जाने जाते हैं। अब तक कई तरह की फिल्मों में नजर आ चुके प्रभास की माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD सबसे बड़ी और जबरदस्त फिल्मों में से एक मानी जाती है। प्रभास की फिल्मों की शुरुआत हमेशा ही जबरदस्त रही है, और कल्कि 2898 AD ने भी तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

बाहुबली से लेकर कल्कि 2898 AD तक, प्रभास ने हर बार साबित किया है कि उनकी स्टार पावर का कोई मुकाबला नहीं। कल्कि के रिलीज़ के वक्त भी ये साफ देखने को मिला, जब जापान से प्रभास के कुछ जबरदस्त फैंस खास तौर पर हैदराबाद पहुंचे सिर्फ उनकी फिल्म देखने। ये खास पल दिखाता है कि प्रभास सिर्फ देश में ही नहीं, दुनिया भर में लोगों के दिलों पर राज करते हैं और उनके फैंस से उनका रिश्ता कितना गहरा है।

कल्कि 2898 AD के साथ प्रभास ने एक ऐसी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर दी जिसने दुनियाभर में करीब ₹1000 करोड़ की कमाई की और इंडियन और तेलुगु सिनेमा के लिए कई नए रिकॉर्ड बनाए। उनकी फिल्मों की ये ज़बरदस्त कामयाबी बताती है कि प्रभास की पकड़ सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी कितनी मजबूत है। वहीं दूसरी तरफ, उनके फैंस का अटूट प्यार ये साबित करता है कि वो आज के दौर के सबसे असरदार और यादगार एक्टर्स में से एक हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here