गारावंडी आंगनबाड़ी के बच्चों का वीडियो वायरल, शिक्षा के प्रति उत्साह ने जीता दिल

0
12

फरसगांव । छत्तीसगढ़ के फरसगांव विकासखंड के ग्राम गारावंडी के आंगनबाड़ी केंद्र का एक प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नन्हे बच्चे शिक्षा के प्रति जबरदस्त उत्साह और आत्मविश्वास का परिचय देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में बच्चे न सिर्फ अपने माता-पिता के नाम बता रहे हैं, बल्कि अपने गांव, जिला, विधायक, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति तक के नाम स्पष्ट और आत्मविश्वास से बोल रहे हैं। उनकी तेज़ और सटीक जवाबदेही देखकर हर कोई दंग रह गया है।

लोग सोशल मीडिया पर इन बच्चों और उनके शिक्षकों की मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों से इस तरह की सकारात्मक झलक प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक प्रेरक उदाहरण है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गारावंडी आंगनबाड़ी केंद्र का है, जहां शिक्षक बच्चों को खेल-खेल में ज्ञान दे रहे हैं। इस पहल से न सिर्फ बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है, बल्कि ग्रामीण शिक्षा स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here