

GGU में हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ाने का आरोप
बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU), बिलासपुर में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने का गंभीर आरोप सामने आया है। छात्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कैंप के दौरान ईद के दिन सभी छात्रों को एकत्र कर नमाज पढ़वाई गई।
NSS कैंप में नमाज पढ़ने की जबरदस्ती का दावा
कुल 159 छात्र इस कैंप में शामिल थे, जिनमें केवल 4 मुस्लिम छात्र थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया, और उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की गई।
धर्म परिवर्तन और ब्रेनवॉश की कोशिश का आरोप
छात्रों का कहना है कि उन्हें नमाज पढ़ने के लिए बाध्य किया गया, जो कि उनके धार्मिक विश्वासों के विरुद्ध था। उन्होंने इसे धर्म परिवर्तन का प्रयास और ब्रेनवॉश करने की प्रक्रिया बताया।
विरोध पर दी गई धमकी और सर्टिफिकेट रोकने की चेतावनी
छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। साथ ही कैंप के प्रोग्राम ऑफिसर और कोऑर्डिनेटर ने उन्हें सर्टिफिकेट नहीं देने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।
कोटा ब्लॉक के शिवतराई में लगा था NSS कैंप
यह NSS कैंप 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कोटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र शिवतराई में आयोजित किया गया था। छात्रों का दावा है कि यहीं पर नमाज पढ़वाई गई।
योग क्लास में नमाज पढ़ने का दबाव
छात्रों ने शिकायत में कहा है कि रोजाना सुबह योग क्लास के दौरान भी नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।
ईद पर मंच से नमाज पढ़ाने का आदेश
छात्रों ने बताया कि 31 मार्च को ईद-उल-फितर के अवसर पर चार मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाया गया और उन्हें नमाज पढ़ते दिखाया गया। फिर अन्य सभी छात्रों को भी वही प्रक्रिया दोहराने और सीखने का आदेश दिया गया।
मोबाइल जमा कराकर वीडियो बनाने से रोका गया
छात्रों का कहना है कि कैंप के दौरान उनके मोबाइल जमा कर लिए गए थे ताकि वे इस घटना का कोई वीडियो या फोटो न बना सकें। इस कारण उनके पास इस घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
यूनिवर्सिटी ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी एम.एन. त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय को इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
पुलिस जांच में जुटी, तथ्य इकट्ठा किए जा रहे हैं
कोनी थाना प्रभारी लखेश्वर केंवट ने जानकारी दी कि छात्रों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है और विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी जानकारी लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। यदि आरोपों में सच्चाई पाई गई तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
