GST 2.0 का धमाका: कारों के दाम गिरे, बाजार में आएगी रौनक

0
16

महिंद्रा, टाटा और BMW ने घटाए दाम

नई दिल्ली । देश की अग्रणी कार कंपनियों ने GST 2.0 के लागू होने के बाद कारों की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और BMW जैसी कंपनियों ने साफ कर दिया है कि वे नई कर व्यवस्था का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगी।

महिंद्रा देगी पूरे SUV पोर्टफोलियो पर GST का लाभ

6 सितंबर को जारी बयान में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कहा कि वह अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो पर GST में हुई कमी का फायदा ग्राहकों को देगी। यह फैसला 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं GST परिषद की बैठक के बाद लिया गया, जिसमें GST 2.0 लागू करने का ऐलान किया गया था।

 

कारों पर नए GST स्लैब

छोटी कारें, हैचबैक और मिनी SUV – 18% GST

बड़ी कारें – 40% GST

 

BMW ने घटाए 9 लाख तक दाम

जर्मन लग्ज़री ब्रांड BMW ने नई दरों के बाद अपनी कारों की कीमतों में भारी कमी का ऐलान किया है। BMW 3 Long Wheelbase जिसकी कीमत पहले ₹63,90,000 थी, अब ₹60,50,000 (यानी करीब ₹3.4 लाख की कमी) हो गई है। कंपनी का कहना है कि अन्य मॉडलों की कीमतें भी संशोधित की जाएंगी।

 

टाटा मोटर्स ने भी दिया फायदा

इससे पहले 5 सितंबर को टाटा मोटर्स ने भी घोषणा की थी कि वह अपनी कारों और SUVs पर GST में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।

 

बिक्री के आंकड़े

अगस्त में M&M ने 75,901 वाहनों की बिक्री की, जबकि अनुमान 79,167 था। वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री 73,178 रही, जो अनुमानित 69,670 से अधिक है।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि अमीरों के लिए लाखों की कटौती मायने रखती है, लेकिन मध्यमवर्गीय खरीदारों पर 50 हजार–1 लाख की कमी का बहुत असर नहीं होगा। नया GST स्लैब अमेरिकी टैरिफ से मुकाबले के लिहाज से अहम है और थोड़ी लिक्विडिटी ला सकता है। हालांकि, महंगाई पर इसका खास असर नहीं दिखेगा और मार्च तक हालात पहले जैसे हो सकते हैं।

आगे क्या?

ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां भी दामों में कमी का ऐलान कर सकती हैं। इससे त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री और तेज़ होने की संभावना है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here