MP-UP और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

0
51

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार (10 जुलाई) को भी यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून की स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। एमपी के 36 और राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में अगले पांच दिन बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है। जानें किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। दिल्ली-NCR से लेकर एमपी, यूपी और उत्तराखंड तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

 

 

 

दिल्ली में कल से होगी तेज बारिश

 

स्काइमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली में अब तक मॉनसून की बारिश बहुत छिटपुट रही है। लेकिन 11 जुलाई से तेज बारिश का अनुमान है। खासतौर पर 13 जुलाई की रात से लेकर 14 जुलाई की सुबह तक यहां भारी वर्षा हो सकती है। नजफगढ़ में बुधवार को 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

 

 

उत्तर प्रदेश: कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। जबकि, पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। IMD ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, मेरठ, नोएडा, मथुरा, अलीगढ़ सहित कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जुलाई तक पूरे राज्य में रुक-रुक कर तेज बारिश होगी। देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में स्थिति चिंताजनक है। देहरादून में 12 तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने को कहा गया है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here