अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं टेबलेट बिक्री करने वाले पर पुलिस का प्रहार

0
7

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस द्वारा नाग नागिन तालाब बहतराई के पास रेड कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे, जिनमें से एक को पकड़ा गया जिसने अपना नाम राजेन्द्र साहू पिता बनवारी लाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बहतराई बताया। दूसरा व्यक्ति रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपी राजेन्द्र साहू की तलाशी में उसके पास से सफेद और काले रंग के कैरी बैग में 25 नग Avil Injection, 100 नग Rexogesic Injection तथा 130 नग Nitrazepam Tablets कुल कीमत 6506 रुपये की दवाएं बरामद हुईं। आरोपी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

इन दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से लोग नशे के आदी हो जाते हैं। इससे शरीर कमजोर होता है, सांस लेने में दिक्कत होती है, याददाश्त पर असर पड़ता है और धीरे-धीरे इंसान सामान्य जीवन जीने लायक नहीं रह जाता।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here