CJ सिन्हा ने खरसिया में वरिष्ठ व्यवहार न्यायालय और रायगढ़ में डिजिटल कंप्यूटर कक्ष का किया लोकार्पण


रायपुर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने सोमवार को राज्य में न्यायिक अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए खरसिया में नवीन वरिष्ठ व्यवहार न्यायालय और रायगढ़ जिला न्यायालय में डिजिटल कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बाह्य न्यायालय घरघोड़ा में अधिवक्ता कक्ष एवं डिजिटल कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन तथा भटगाँव एवं बिलाईगढ़ में न्यायिक अधिकारियों के आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया।
कार्यक्रम में न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण वर्चुअल लिंक से जुड़े।
मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला न्यायपालिका को सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना उच्च न्यायालय की जिम्मेदारी है, ताकि नागरिकों को सुविधायुक्त वातावरण में त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय मिल सके। उन्होंने कहा, “अधोसंरचना का विकास किसी भी संस्थान से जुड़े हर व्यक्ति का मनोबल बढ़ाता है।”
नवीन न्यायालय एवं डिजिटल सुविधाओं से खरसिया, रायगढ़ और घरघोड़ा के पक्षकारों और अधिवक्ताओं को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक कार्य वातावरण मिलेगा। साथ ही डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन से न्यायिक प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी।
यह उल्लेखनीय है कि पदभार ग्रहण करने के बाद से मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने राज्य के दूरस्थ न्यायालयों का दौरा कर बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जिनसे पूरे छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
