रायपुर । मिडिल और प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को अब तक निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण न होने के विरोध में एनएसयूआई रायपुर जिला इकाई ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक से जे.एन. पांडेय स्कूल तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।


एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें नहीं मिली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बच्चों की शिक्षा की अनदेखी कर प्रदेश में शराब दुकानों के संचालन पर अधिक ध्यान दे रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी एक सप्ताह में सभी छात्रों को पुस्तकें वितरित नहीं की गईं, तो एनएसयूआई मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।
प्रशांत गोस्वामी ने आरोप लगाया कि पाठ्य पुस्तक निगम स्कूलों के लिए पुस्तकें वितरित करने के बजाय नए शराब दुकानों का स्टॉक मेनटेन करने में व्यस्त है, जो बेहद निंदनीय है।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा, जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, संयम ठाकुर, सेवा साहू, आलोक सिंह, आशीष तिवारी, दिव्यांश श्रीवास्तव, अनुज सिंह, कृष सहारे, सुहैल खान, लक्की साहू सहित एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
