जल्द रिवील होगा रणवीर-श्रीलीला-बॉबी की मेगा फिल्म का टाइटल

0
33

 

मुंबई । रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल के एक साथ आने की खबर ने वाकई सबको चौंका दिया है। ये तिकड़ी पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है, और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर फिल्म का टाइटल क्या होगा। दिलचस्प बात ये है कि इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है।

एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, “रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल का ये कोलैबोरेशन हर अपडेट के साथ और भी ज्यादा धमाकेदार होता जा रहा है। फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि आने वाले हफ्ते में फिल्म का टाइटल रिवील किया जाएगा और साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी सामने आएगा!”

 

इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर शुरू से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। जब रणवीर सिंह को मेहबूब स्टूडियो में देखा गया, फिर उसके बाद बॉबी देओल और श्रीलीला भी वहीं नजर आए, तो फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई। टाइटल से लेकर बाकी डीटेल्स तक हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि इन तीनों स्टार्स को साथ में स्क्रीन पर देखना कैसा धमाका करेगा।

 

ये वाकई एक खास अनुभव होने वाला है जब ये तीनों दमदार परफॉर्मर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। रणवीर सिंह की जबरदस्त एनर्जी और वैर्सेटिलिटी, श्रीलीला का शानदार चार्म और बॉबी देओल की दबदबा बनाने वाली स्क्रीन प्रेजेंस, इन

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here