प्रकरणों की वास्तविकता को समझने फील्ड में जाए राजस्व अधिकारी : कलेक्टर

0
11

अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, नक्शा बटांकन, आरबीसी 6(4) समेत विभिन्न राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लंबित प्रकरणों का समयबद्ध एवं नियमानुसार निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए राजस्व अधिकारी स्वयं फील्ड का निरीक्षण करें ताकि प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने विशेष रूप से सीमांकन कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख (एसएलआर) की टीम को बिना कलेक्टर की अनुमति सीमांकन कार्य पर न जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी प्रकरणों का समय पर निराकरण कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

बैठक में अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, सभी एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here