गले में मीटर लटकाकर कलेक्टर दफ्तर पहुँचा उपभोक्ता


बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग की मनमानी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ग्राम सुढहेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँच गया।
विश्वनाथ का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद विभाग ने 8 महीने तक बिजली बिल जारी नहीं किया। लेकिन अचानक ही उसे 22 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल थमा दिया गया।
200 रुपए से कभी नहीं बढ़ा था बिल
युवक ने बताया कि पुराने मीटर से उसका बिजली बिल कभी भी 200 रुपए से ज्यादा नहीं आया। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहले तो बिल नहीं आया और फिर अचानक हजारों का बिल थमा दिया गया।
जब उसने स्थानीय बिजली कार्यालय में शिकायत की तो अधिकारियों ने पहले टालमटोल किया और फिर कहा कि बिल चुकाना ही पड़ेगा। बाद में मुख्यालय कार्यालय में जांच हुई तो बिल को घटाकर 50% यानी 10,800 रुपए कर दिया गया।
स्मार्ट मीटर लौटाना चाहता हूँ
विश्वनाथ ने इस मनमाने बिल का विरोध जताते हुए गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिया और कहा कि वह यह मीटर लौटाना चाहता है।
उपभोक्ता परेशान, विभाग खामोश
गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले में मनमाने बिजली बिल की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। उपभोक्ता कार्यालय पहुँचते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, सिर्फ एक ही बात कही जाती है — “बिल पटाना ही पड़ेगा”।
अब देखना होगा कि कलेक्टर की दखल के बाद बिजली विभाग इस ग्रामीण की समस्या का क्या समाधान करता है।
