स्मिता सिंह ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर छात्राओं को किया जागरूक

0
28

रायपुर । छत्तीसगढ़ में महिला स्वास्थ्य और जागरूकता को लेकर शकुंतला फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। संस्था की फाउंडर स्मिता सिंह ने पारस इंस्टीट्यूट की छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर से बचाव, मासिक धर्म स्वच्छता और सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता पर संवाद किया। इस मौके पर सभी छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट प्रमुख कविता कुंभज और हासी बैनर्जी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी युवतियों को स्वच्छता और कैंसर से बचाव के विषय में जागरूक करना था।

स्मिता सिंह ने बताया कि उनकी संस्था शकुंतला फाउंडेशन समय-समय पर निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन करती है। अब तक संस्था द्वारा 1000 से अधिक महिलाओं की जांच कराई जा चुकी है, जिनमें से कई कैंसर पीड़ित महिलाओं को इलाज में भी मदद दी गई है।

आगे का लक्ष्य:

संस्था का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक जागरूकता पहुंचाना है। यदि कोई संस्था या व्यक्ति अपने क्षेत्र में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर कराना चाहता है, तो शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ से संपर्क कर सकता है।

यह पहल महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज को स्वस्थ और सजग बनाने की दिशा में प्रेरणास्रोत बन रहा है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here