राजनांदगांव । स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया गया।


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। कार्यपालक निदेशक श्री सेलट द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचनकर उपस्थितजनों को 79 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस पुनीत अवसर पर उकृष्ठ कार्य करने वाले 12 विद्युतकर्मियों क्रमशः रविन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता, सहसपुर लोहारा उपसंभाग, श्री चेतन लाल सिहारे, कनिष्ठ अभियंता, बंुदेली वितरण केन्द्र, श्री कीर्ति कुमार देशमुख, कनिष्ठ अभियंता ईस्ट जोन राजनांदगांव, चिरंजीव कुमार नायक, कनिष्ठ अभियंता, खुज्जी वितरण केन्द्र, अनिल मिंज, कार्यालय सहायक श्रेणी-एक, कार्यपालक निदेशक कार्यालय राजनांदगांव, गजानंद जंघेल, कार्यालय सहायक-तीन, वृत कार्यालय राजनांदगांव, मुन्नाराम जंघेल, लाइन सहायक श्रेणी-दो, वितरण केन्द्र डोंगरगढ़ ग्रामीण वितरण केन्द्र, मनोजपुरी गोस्वामी, लाइन परिचारक श्रेणी-एक, टेस्टिंग पंडरिया, श्री निलेश पुरी गोस्वामी, लाइन परिचारक (संविदा), क्षेत्रीय भंडार कवर्धा, राकेश कुमार साहू, लाइन परिचारक (संविदा), चिल्फी वितरण केन्द्र, श्री संजय कुमार जंघेल, लाइन परिचारक (संविदा) एवं तुलस राम आलेन्द्र, परिचारक श्रेणी-दो, खुज्जी वितरण केन्द्र, को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर अतिरिक्त मुख्य अभिंयता मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर, के0 सी0 खोटे, कार्यपालन अभियंता, श्री एम. के. साहू, श्री एन.के. साहू, श्री आलोक दुबे, श्री रविकांत शर्मा, श्रीमती कांति नेताम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पब्लिसिटी ऑफिसर श्री धर्मेन्द्र शाह मंडावी द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिला स्तर पर उष्कृट कार्य हेतु छ0ग0 विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री डॉ0 रमन सिंह द्वारा श्री चिरंजीव कुमार नायक, कनिश्ठ अभियंता, खुज्जी वितरण केन्द्र एवं श्री प्रषांत कुमार नेताम, कनिष्ठ अभियंता, सड़क चिरचारी वितरण केन्द्र को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया।
