BSP के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट, दूर-दूर तक दिखीं आग की लपटें

0
16

भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ब्लास्ट फर्नेस के डस्ट कैचर यूनिट में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद भीषण आग भड़क उठी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:40 बजे गैस प्रोसेसिंग के शुरुआती चरण में डस्ट कैचर यूनिट का वाल्व अचानक खुल गया। इससे जोरदार ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रही थीं। हादसे में प्लांट का स्टोर और आसपास के इलाके भी आग की चपेट में आ गए।

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

हादसे की सूचना मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट की फायर ब्रिगेड की 4 से 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।

भारी नुकसान की आशंका

इस भीषण आगजनी से प्लांट को भारी नुकसान होने की खबर है। बड़ी मात्रा में कोयला जलकर राख हो गया, जबकि आसपास की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई। हादसे में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here