रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पूर्व जवाहर नगर मंडल एवं तात्यापारा मंडल अंतर्गत आने वाले तात्यापारा वार्ड में पार्षद एवं जोन-7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। इस यात्रा में शासकीय उच्चतर महाविद्यालय बढ़ई पारा और संत ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल के सैकड़ों बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


जवाहर नगर मंडल के मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया कि हनुमान मंदिर, बढ़ई पारा से शुरू हुई यात्रा विश्वकर्मा चौक, हांडी पारा, आजाद चौक, तात्यापारा चौक और ललिता चौक होते हुए श्री दुलार धर्मशाला पर संपन्न हुई, जहां फूल-मालाओं और तालियों से स्वागत किया गया। बच्चे हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से माहौल को देशभक्ति में रंगते रहे।
जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है। उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत” और “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री सत्यम दुआ, तात्यापारा मंडल अध्यक्ष चैतन्य टावरी, महिला मंडल प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रप्रेम, एकता और जागरूकता का जीवंत उदाहरण बनी।
