16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास


आयोवा/नई दिल्ली । भारत के युवा बैडमिंटन स्टार आयुष शेट्टी ने रविवार को अमेरिका के आयोवा में खेले गए योनेक्स यूएस ओपन 2025 में पुरुष एकल खिताब जीतकर अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर टाइटल अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने कनाडा के तीसरे वरीय ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
कर्नाटक के 20 वर्षीय शटलर ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 6 और टॉप सीड खिलाड़ी चाउ तिएन-चेन को हराकर सभी को चौंका दिया था। इस जीत के साथ आयुष मौजूदा सीज़न में वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
महिला एकल में, 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। उन्होंने इस दौरान वर्ल्ड रैंक 23, 40, 50 और 58 की खिलाड़ियों को हराकर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।
हालांकि फाइनल में उन्हें अमेरिका की शीर्ष वरीय बेईवेन झांग के हाथों 21-11, 16-21, 21-10 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनकी परफॉर्मेंस ऐतिहासिक रही। तन्वी BWF वर्ल्ड टूर के किसी भी फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं।
वर्ल्ड नंबर 66 और एशियन टीम चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य तन्वी ने पूरे टूर्नामेंट में जिस आत्मविश्वास, आक्रामकता और तकनीकी विविधता का प्रदर्शन किया, उसने यह साफ कर दिया कि वह सीनियर सर्किट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
