एक बार फिर लौट रहा है कोरोना का खतरा, लेकिन छत्तीसगढ़ फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित


रायपुर। एशिया के सिंगापुर, हांग-कांग जैसे देशों में कोविड-19 एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। भारत में भी कुछ राज्यों से डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। 19 मई तक देश में 257 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें सिर्फ मुंबई में ही 53 नए मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञ इस उभार के लिए ओमिक्रोन वैरिएंट के सबवैरिएंट JN.1 को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में राहत की खबर
जहां देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में फिलहाल एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं है, जिससे प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है।
हालांकि सतर्कता जरूरी है
विशेषज्ञ मानते हैं कि महामारी भले ही नियंत्रण में है, पर एहतियात बरतना अभी भी उतना ही जरूरी है। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति फिर से गंभीर हो सकती है। विदेश यात्रा से लौटने वालों की ट्रैवल हिस्ट्री पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी जा रही है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी और मास्क का उपयोग अब भी आवश्यक है।
स्वास्थ्य विभाग की नजर देशभर की स्थिति पर
प्रदेश में अभी भले ही कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और देशभर में बढ़ रहे मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए है।
छत्तीसगढ़ में अब तक के आंकड़े
-
कुल संक्रमित (अब तक) – 11,88,629
-
स्वस्थ हुए मरीज – 11,78,424
-
वर्तमान सक्रिय मामले – 0
-
आज दर्ज मौतें – 0
-
कोविड टेस्ट (आज) – 0
यह आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन हालात को ऐसा ही बनाए रखने के लिए जनसहभागिता और सजगता बेहद जरूरी है।
डॉक्टरों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि “कोविड का कोई भी नया रूप अगर फैलने लगे तो शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। वैक्सीनेशन के बावजूद सतर्कता जरूरी है।”
भले ही छत्तीसगढ़ फिलहाल कोरोना से पूरी तरह मुक्त है, लेकिन देश-दुनिया में इसके दोबारा फैलने की आहट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें पहले जैसी सजगता फिर से अपनानी होगी। क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है।
