घर के अंदर मिला मां-बेटियों का शव: हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझा रही पुलिस…

0
49

घर के अंदर मिला मां-बेटियों का शव: हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझा रही पुलिस…

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक घर के अंदर तीन लोगों की सड़ी-गली लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। पुलिस फिलहाल हत्या या आत्महत्या की आशंका के बीच जांच में जुटी है।

घटना छाल थाना क्षेत्र के किदा गांव की है, जहां पिछले दो दिनों से एक घर बंद पड़ा था और वहां से तेज दुर्गंध आ रही थी। आसपास के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची छाल थाना पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो भीतर का नजारा चौंका देने वाला था।

पलंग पर पड़ी थीं तीनों की लाशें
पुलिस को पलंग पर महिला और दो बच्चियों की लाशें मिलीं, जो बुरी तरह सड़ चुकी थीं। शवों की पहचान सुकांती साहू और उसकी दो बेटियों के रूप में की गई है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या सामूहिक आत्महत्या का। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और परिजनों, पड़ोसियों और अन्य जानकारों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में जहर खाने या दम घुटने की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

इलाके में दहशत
घटना से गांव में खौफ और दुख का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार काफी समय से अकेले रह रहा था और आर्थिक परेशानियों की बातें भी चर्चा में हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है।

जांच पूरी होने तक यह साफ नहीं है कि यह घिनौनी साजिश थी या निराशा में उठाया गया खौफनाक कदम। रायगढ़ पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस रहस्यमयी मौत की सच्चाई सामने लाएंगे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here