जनसमस्याओं के निराकरण हेतु मेंड्राकला, अंधला व रामगढ़ में आयोजित हुआ समाधान शिविर

0
17

जनसमस्याओं के निराकरण हेतु मेंड्राकला, अंधला व रामगढ़ में आयोजित हुआ समाधान शिविर


समाधान पर संतुष्ट हितग्राहियों ने घंटी बजाकर की खुशी जाहिर

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  हितग्राही मूलक योजनाओं में पारदर्शिता लाने और  आम नागरिकों की मांग और शिकायतों का निराकरण करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन तिहार मनाया जा रहा है।

सुशासन तिहार के अंतिम चरण में अम्बिकापुर के मेंड्राकला, लखनपुर के अंधला और उदयपुर के रामगढ़ में समाधान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें सुशासन तिहार के तहत प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए में ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों का समाधान कर जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य पायल विश्वविजय सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, भारत सिंह सिसोदिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश अग्रवाल कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में सभी वर्गों का ध्यान रखा है। आम नागरिकों की मांग और शिकायतों के लिए शासकीय दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े इसलिए सुशासन तिहार मनाया जा रहा। पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया गया है। वहीं तिहार के अंतिम चरण में प्राप्त आवेदनों के समाधान की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जो भी आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके समाधान शिविर में आवेदन भी लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी की हर गारंटी पूरी हो रही है। विधायक अग्रवाल ने प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने पर जिला प्रशासन की सराहना की।

शिविर में कलेक्टर विलास भोसकर ने हितग्राहियों से संवाद कर समाधान की विस्तृत जानकारी दी। और शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कराया। समस्याओं के समाधान पर संतुष्ट हितग्राहियों ने घंटी बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मेंड्राकला सेक्टर में 16 ग्राम पंचायत को मिलाकर समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 5083 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5042 मांग और शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। केवल 41 आवेदन अभी भी लंबित हैं, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

उदयपुर के रामगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में 17 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक सेक्टर बनाया गया था जिसमें कुल 5903 मांग और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 5891आवेदनों का निराकरण हुआ। शेष 12 आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में लखनपुर के अंधला में 16 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक सेक्टर बनाया गया था जिसमें 6190 मांग और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 6176 आवेदनों का निराकरण हुआ, शेष 14 आवेदन का नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here