शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर में 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के ग्यारहवें दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का परिचय

0
6
Oplus_131072

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर (छ. ग.) में सत्र 2025-26 के B. Tech. प्रथमवर्ष में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के ग्यारहवें दिवस (29 अगस्त 2025) महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का परिचय दिवस बना।

प्रथम सत्र में विद्यार्थियों को योग व ध्यान के विषय में विशिष्ट शिक्षण स्वयंसेवक आदित्य साहू द्वारा प्रदान किया गया। इसमें सभी को योग से जीवनपर्यंत रहने वाले विलक्षण स्वास्थ्य के विषय में बताया गया।

तत्पश्चात् ध्वजा समारोह के लिए स्वयंसेवको द्वारा मार्च कर रासेयो के ध्वज को सभागार में लाया गया तथा मंच पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिबाला किंडो तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू जी को सौंपा गया। यह ध्वज रासेयो के उत्साह , निरंतर प्रयास तथा ब्रह्माण्ड की विशालता में रासेयो के अस्तित्व को दर्शाता है।

तत्पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिबाला किंडो द्वारा रासेयो के व्याख्यान की प्रस्तुति आरंभ हुई तत्पश्चात् क्रमागत स्वयंसेवकों ने आगे इसके लाभों, शिविरों तथा हमारे रासेयो इकाई द्वारा की गई नवीन पहलों तथा उपलब्धियों को विस्तार से बताया। तत्पश्चात् उपस्थित डॉ श्वेता चौबे कार्यक्रम समन्वयक इंडक्शन प्रोग्राम, कार्यक्रम अधिकारी शशिबाला किंडो तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू जी तथा सभी शिक्षकगणों के सम्मान में सांस्कृतिक नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अगले सत्र का शुभारम्भ में ज्ञानदायनी माँ सरस्वती तथा रासेयो के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण माननीय मुख्य अतिथि डॉ डी एस रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक रासेयो समूह , सीएसवीटीयू भिलाई ) प्राचार्य डॉ. एम.आर. खान , डॉ. श्वेता चौबे, विभागाध्यक्ष, बेसिक साइंसेज एवं मानविकी , कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिबाला किंडो तथा नोहर सिंह धीवर जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ । जिसमे सभी का पुध्प गुच्छ से क्रमागत स्वागत किया गया, एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य तथा संगीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् माननीय मुख्य अतिथि डॉ डी एस रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक रासेयो समूह , सीएसवीटीयू भिलाई ) को मंच पर उनके व्याख्यान के लिये आमंत्रित किया गया । उन्होंने अपने व्याख्यान में रासेयो के विषय में कई नई बातें बताई तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया और कहा कि “रासेयो सिर्फ एक योजना नहीं यह एक परिवार है जो अपने हर एक सदस्य में चारित्रिक तथा व्यावहारिक गुणों का विकास कराता है”।
तत्पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू जी द्वारा स्वयंसेवकों को शिक्षामित्र तथा mybharat के विषय में बताया कि कैसे आने वाले समय में यह mybharat विद्यार्थियों के सी वी बनाने में सहायक साबित होगा। तत्पश्चात् माननीय प्राचार्य डॉ एम आर खान जी तथा डॉ. श्वेता चौबे (कार्यक्रम समन्वयक इंडक्शन प्रोग्राम) द्वारा माननीय मुख्य अतिथि डॉ डी एस रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक रासेयो समूह , सीएसवीटीयू भिलाई ) जी का प्रतीक चिह्न तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
अंत में सभी ने एक स्वर में रासेयो लक्ष्यगीत “उठे समाज के लिये उठे उठें” का गान किया और कार्यक्रम का अंत किया । अंततः नवप्रवेशित छात्रों ने सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाते हुए संस्था तथा रासेयो के प्रति आत्मीयता की भावना विकसित की । कार्यक्रम में मंच सञ्चालन लक्ष्मण प्रसाद पटेल तृतीय वर्ष सिविल तथा चंद्रकला शोरी तृतीय वर्ष सीएसइ ने किया एवं डॉ शशिबाला किंडो सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here