प्रभारी सचिव ने बालोद जिले में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की सराहना

0
22

प्रभारी सचिव ने बालोद जिले में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की सराहना

भाठागांव बी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रभारी सचिव, कलेक्टर, एसपी एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि

 

बालोद- आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव बी में सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिले के प्रभारी सचिव  अंकित आनंद, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार पटेल, पूर्व विधायक  वीरेन्द्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष  पुरूषोत्तम चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष गुण्डरदेही  प्रमोद जैन, जनपद उपाध्यक्ष  नितेश मोंटी यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, जनपद सदस्य किरण तारम,  उमेश्वर साहू, नगर पंचायत गुण्डरदेही उपाध्यक्ष  विजय सोनकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार  कोमल धु्रव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिले के प्रभारी सचिव  अंकित आनंद सहित अन्य अतिथियों ने बालोद जिले में सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की भूरी-भूरी सराहना की। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव बी में शामिल ग्रामीणों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कुल 379 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने सुशासन तिहार के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित विभाग के द्वारा समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी को सुशासन तिहार का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के द्वारा आम जनता के वास्तविक मांगों एवं समस्याओं से वाकिफ होने के लिए राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार की भूरी-भूरी सराहना भी की।

जिलेे के प्रभारी सचिव  अंकित आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आम जनता के समस्याओं को निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित कर जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु इस सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की तत्परता के फलस्वरूप बालोद जिले में सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के समुचित निराकरण की स्थिति की भी मुक्तकंठ से सराहना की।  आनंद ने कहा कि आम नागरिक सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान प्रस्तुत किए गए आवेदनों के अलावा आवश्यकता पड़ने पर समाधान शिविरों में भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शासन-प्रशासन द्वारा उन आवेदनों के समुचित निराकरण हेतु उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक  वीरेन्द्र साहू ने सुशासन तिहार को आम जनता के बीच पहुँचकर उनके वास्तविक मांगों और जरूरतों को समझने का अत्यंत कारगर माध्यम बताया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष  पुरूषोत्तम चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष  नितेश मोंटी यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार की सराहना करते हुए इसे राज्य शासन के अत्यंत जनकल्याणकारी एवं लोकहितैषी पहल बताया।

इस अवसर पर  चन्द्राकर ने जिले में चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे-मुन्हंे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर जिलेे के प्रभारी सचिव  अंकित आनंद एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्थल में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया।

आज शिविर में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव बी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा बारी-बारी से सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 170, राजस्व विभाग को 52, समाज कल्याण विभाग को 43, खाद्य विभाग को 29, श्रम विभाग को 17 एवं अन्य विभागों सहित कुल 379 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here