हापुड़ में REEL के लिए युवाओं की जानलेवा शूटिंग सामने आई

0
20

हापुड़ में REEL के लिए युवाओं की जानलेवा शूटिंग सामने आई

 

रेलवे लाइन पर कैसे बाइक के टायर में आग लगाकर रील बनाई जा रही है…पटरी के ऊपर बाइक खड़ी करके पहले पीछे वाले पहियों पर पेट्रोल डाला जाता है…फिर लाइटर से आग लगा कर बाइक पहिया नचाया जाता है…मजा कम आता है तो आनंद लेने के लिए एक्सेलेटर को और तेजी से घुमाया जाता है…तो पहिया और तेजी से नाचता है… वीडियो शूट करने के बाद जैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो RPF ने तेजी से एक्शन लिया.. ग्राफिक्स इन हेडर- पहले लिया मजा, फिर RPF ने दिया सजा रेलवे मुख्यालय मुरादाबाद की ओर से हापुड़ रेलवे पुलिस फोर्स को ये वीडियो भेजा गया था जिसमें बताया गया कि हापुड़ के चंदसारा रेलवे लाइन पर तीन युवक एक बाइक के पिछले टायर में पेट्रोल से आग लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं (और) सरकारी संपत्ति (यानी रेलवे की पटरियों) को नुकसान पहुँचा रहे हैं RPF ने हापुड़ थाने पर रेलवे एक्ट की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पकड़े गए युवकों का नाम तरूण गोस्वामी, शाहिर और शहजाद है |

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here