पॉलिटेक्निक गरियाबंद में “करियर इन डिप्लोमा इंजिनियरिंग” विषय पर हुआ कार्यशाला


गरियाबंद- शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में 06 जून को करियर इन डिप्लोमा इंजिनियरिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए।
संस्था के प्राचार्य के. रॉय ने कार्यक्रम के महत्व पर विस्तारपूर्वक से बतलाते हुए कहा कि आज के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। आज का युग कौशल का युग है सभी युवाओं में कौशल का होना आवश्यक है। 10 वीं उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी पीपीटी परीक्षा दिलाकर पॉलिटेक्निक संस्था में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं और यदि 12 वीं (गणित) या आईटीआई (द्विवर्षीय) कोर्स किये है तो सीधे पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री चंद्रेश कुमार देवांगन, श्री ब्रजेन्द्र कुमार एवं श्री राहुल साहू ने मैकेनिकल, माइनिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग के महत्त्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेन्ट अधिकारी डॉ. एस.एस. गौतम ने बताया की पॉलिटेक्निक गरियाबंद से कौशल प्राप्त कर यहाँ के छात्र- छात्राएँ देश के कोने-कोने में सरकारी एवं पब्लिक सेक्टर के विभिन्न कंपनियों में बड़े पद एवं अच्छे पैकेज के साथ कार्य कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन प्रवेश प्रभारी श्री मोरध्वज सिंह ठाकुर ने किया कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे।
