छत्तीसगढ़ में निकली 1000 से भी ज्यादा Govt Jobs…..

0
3480

छत्तीसगढ़ नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग में भर्ती 2025

छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) ने तृतीय श्रेणी अराजपत्रित कार्यपालिक सेवा भर्ती नियम एवं पदोन्नति नियम, 2017 के तहत अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती मुख्यालय छत्तीसगढ़, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 713/स्था-3/भर्ती/2025, दिनांक 12/06/2025 के तहत की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया रायपुर, छत्तीसगढ़ में संपन्न होगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि: 01.07.2025
• ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 31.07.2025
• त्रुटि सुधार हेतु तिथि: 10.08.2025
आवेदन शुल्क:
• अनारक्षित वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग: ₹300-00
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग: ₹200-00
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की वेबसाइट https://cghgcd.gov.in पर 01.07.2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
रिक्त पदों का विवरण:
कुल 295 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें विभिन्न पद शामिल हैं:
• स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक): 21 पद
• वाहन चालक: 14 पद
• वाहन चालक कम ऑपरेटर: 86 पद
• फायर मेन: 117 पद
• स्टोर कीपर: 32 पद
• मैकेनिक: 02 पद
• वाचरूम ऑपरेटर: 19 पद
• वायरलैस ऑपरेटर (संविदा): 04 पद
पात्रता मापदंड:
• राष्ट्रीयता: आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
• आयु सीमा (01.01.2025 को):
o न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
o अधिकतम आयु: 28 वर्ष
o आयु में छूट:
 सभी अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।
 अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर-क्रीमीलेयर) के लिए उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
 छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी या अस्थायी शासकीय सेवक 38 वर्ष से अधिक आयु के नहीं होने चाहिए।
 “छंटनी किए गए शासकीय सेवक” को उनकी पूर्व की अस्थायी सेवा की अधिकतम 7 वर्ष तक की कालावधि की छूट दी जाएगी, बशर्ते परिणामी आयु उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।
 भूतपूर्व सैनिकों को उनकी प्रतिरक्षा सेवा की अवधि के बराबर आयु में छूट दी जाएगी, बशर्ते परिणामी आयु उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।
 विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के संबंध में उच्चतर आयु सीमा 35 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
 छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए उच्चतर आयु में 10 वर्ष की छूट होगी।
 स्वयं सेवी नगर सैनिकों तथा नगर सेना के नॉन कमीशंड अधिकारियों को उनकी नगर सेना सेवा की कालावधि के लिए उच्चतर आयु सीमा में 8 वर्ष तक की छूट दी जाएगी, किन्तु किसी भी दशा में उनकी आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 विभिन्न संवर्गों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/विधवा/तलाकशुदा इत्यादि) के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त करने के उपरांत अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
• शारीरिक अर्हता:
o ऊँचाई:
 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए: 168 से.मी. या अधिक
 महिला अभ्यर्थियों के लिए: 153 से.मी. या अधिक
o सीना (केवल पुरुषों के लिए):
 बिना फुलाए 81 से.मी.
 फुलाने पर 86 से.मी.
 अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए: बिना फुलाए 76 से.मी. और फुलाने पर 81 से.मी.
 सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में न्यूनतम 5 से.मी. का अंतर अनिवार्य है।
o शारीरिक स्वास्थ्य: अभ्यर्थी में किसी प्रकार की शारीरिक निःशक्तता नहीं होनी चाहिए। घुटने जुड़े हुए नहीं होने चाहिए और पैर सपाट नहीं होने चाहिए। चिकित्सीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।
o दृष्टि: चश्मे के बिना एक आंख की दृष्टि 6/9 से कम नहीं होनी चाहिए और दूसरी आंख की दृष्टि 6/12 से कम नहीं होनी चाहिए। सभी रंगों के लिए स्पष्ट दृश्यता होनी चाहिए और वर्णांधता नहीं होनी चाहिए।
• शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता:
o स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अग्निशमन में बी.एस.सी./बी.ई. की उपाधि या उसके समकक्ष।
o वाहन चालक/वाहन चालक कम ऑपरेटर: किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और भारी मोटर वाहन चालन का लायसेंस होना चाहिए।
o फायर मेन/स्टोर कीपर: किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।
o मैकेनिक: किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/मान्यता प्राप्त संस्था से डीजल मैकेनिक ट्रेड में डिप्लोमा।
o वाचरूम ऑपरेटर: किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और प्रशिक्षित नगर सैनिक।
o वायरलैस ऑपरेटर (संविदा): किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और प्रशिक्षित वायरलैस ऑपरेटर सहित नगर सैनिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे:
1. आवेदन पत्रों की छानबीन: सभी विहित मापदंडों/अर्हताओं को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी।
2. शारीरिक माप: इसमें न्यूनतम शारीरिक मापदंडों की जांच की जाएगी।
3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।
o स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) की शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इसमें कम से कम 30 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा।
o इसमें लंबी कूद (तीन प्रयास) 60 अंकों की होगी।
o ऊँची कूद (तीन प्रयास) 60 अंकों की होगी।
o पुरुषों के लिए लंबी कूद में 19 फीट (5.79 मीटर) या अधिक कूदने पर 60 अंक मिलेंगे, जबकि 12 फीट (3.66 मीटर) तक कूदने पर 00 अंक।
o महिलाओं के लिए लंबी कूद में 15 फीट (4.57 मीटर) या अधिक कूदने पर 60 अंक मिलेंगे, जबकि 8 फीट (2.44 मीटर) तक कूदने पर 00 अंक।
o पुरुषों के लिए ऊंची कूद में 04 फीट (1.22 मीटर) तक 00 अंक और 04 फीट 02 इंच (1.27 मीटर) पर 12 अंक मिलेंगे।
o महिलाओं के लिए ऊंची कूद में 03 फीट (0.91 मीटर) तक 00 अंक और 03 फीट 02 इंच (0.97 मीटर) पर 12 अंक मिलेंगे।
परिवीक्षा अवधि:
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की वेबसाइट https://cghgcd.gov.in पर जारी विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं।




छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25)

आबकारी आरक्षक – रिक्त पदों का वर्गवार विवरण
क्र. पद का नाम UR SC ST OBC (NCL) कुल पद महिला आरक्षण (SC) महिला आरक्षण (ST) महिला आरक्षण (OBC) भूतपूर्व सैनिक (SC) भूतपूर्व सैनिक (ST) भूतपूर्व सैनिक (OBC) दिव्यांग जन आरक्षण वेतन मैट्रिक्स ग्रेड
1 आबकारी आरक्षक 84 24 64 28 200 25 7 19 8 2 6 2 लेवल-4 (₹5200–20200 + ₹1900 GP) तृतीय श्रेणी
________________________________________
महत्वपूर्ण बिंदु:
• कुल पद: 200
• वर्गवार आरक्षण: UR (84), SC (24), ST (64), OBC (28)
• महिलाओं हेतु आरक्षित पद: कुल 51 पद (SC: 25, ST: 7, OBC: 19)
• भूतपूर्व सैनिकों हेतु पद: कुल 16 पद (SC: 8, ST: 2, OBC: 6)
• दिव्यांगजन हेतु पद: कुल 2 पद
• वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-4 (₹5200–20200 + ₹1900 ग्रेड पे)
________________________________________
स्पष्ट व्याख्या (Explanation):
• यह पद तृतीय श्रेणी अंतर्गत आता है, जिसकी नियुक्ति पर उम्मीदवारों को उपरोक्त वेतनमान में नियुक्त किया जाएगा।
• दिव्यांगजन आरक्षण कोटे में किस प्रकार की दिव्यांगता पात्र है, यह विस्तृत दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया जाएगा (जैसे: OA, OL, HH आदि)।
• OBC कोटे में केवल गैर-क्रीमी लेयर (Non Creamy Layer) अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
________________________________________
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), रायपुर ने कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर के अंतर्गत आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती परीक्षा (ABA25) के लिए परीक्षा निर्देश जारी किए हैं। यह भर्ती परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक के पद पर नियुक्ति चाहते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि: 04.06.2025 (बुधवार)
• ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 27.06.2025 सायं 5:00 बजे तक
• त्रुटि सुधार अवधि: 28.06.2025 से 30.06.2025 सायं 5:00 बजे तक
• परीक्षा की संभावित तिथि: 27.07.2025 (रविवार)
• परीक्षा का समय: पूर्वाह्न
• प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 21.07.2025
परीक्षा केंद्र:
परीक्षा छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। पीडीएफ में विभिन्न जिलों के शासकीय महाविद्यालयों और उनके संपर्क नंबरों की एक सूची दी गई है, जो संभवतः परीक्षा केंद्र हो सकते हैं या उनसे संबंधित जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। इनमें कुछ प्रमुख जिले और संस्थान शामिल हैं:
• रायपुर: शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय
• दुर्ग: शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय
• बिलासपुर: शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय
• राजनांदगांव: दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
• जगदलपुर: शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
• कोरबा: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
• जांजगीर-चांपा: शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन महाविद्यालय
• रायगढ़: किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय
• धमतरी: बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
• कवर्धा: शासकीय पीजी कॉलेज
• बलौदा बाजार: शासकीय पी.जी. महाविद्यालय
• बालोद: शासकीय पी.जी. महाविद्यालय
• बेमेतरा: शासकीय पी.जी. महाविद्यालय
• मुंगेली: शासकीय महाविद्यालय
• कोण्डागांव: शासकीय महाविद्यालय
• सूरजपुर: शासकीय महाविद्यालय
• बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय
• दंतेवाड़ा: शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
• बीजापुर: शासकीय महाविद्यालय
• नारायणपुर: शासकीय महाविद्यालय
• गरियाबंद: शासकीय महाविद्यालय
महत्वपूर्ण टीप:
1. प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन: अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर की है। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के बाद, उम्मीदवार परीक्षा विशेष के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा उम्मीदवारों को बार-बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने से बचाएगी।
आवेदन प्रक्रिया:
• उम्मीदवारों को व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
• आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को व्यापम पोर्टल पर अपना प्रोफाइल पंजीकृत करना होगा।
• आवेदन शुल्क और अन्य विस्तृत निर्देशों के लिए उम्मीदवारों को व्यापम द्वारा जारी पूर्ण विज्ञापन का संदर्भ लेना चाहिए। (इस पीडीएफ में आवेदन शुल्क का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन सामान्यतः व्यापम की परीक्षाओं में कुछ शुल्क लागू होता है।)
यह परीक्षा आबकारी विभाग में आरक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करना सुनिश्चित करना चाहिए। किसी भी नवीनतम जानकारी या अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को नियमित रूप से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करने की सलाह दी जाती है।














उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक पद हेतु लिखित भर्ती परीक्षा (HCIV25)

क्रम पदनाम कुल पद सामान्य (UR) अ.जा. (SC) अ.ज.जा. (ST) अ.पि.व. (OBC) स्थानीय महिला आरक्षण भूतपूर्व सैनिक आरक्षण निःशक्तजन आरक्षण कुल पदों में से विशेष आरक्षण
1 प्रयोगशाला परिचारक 430 180 51 138 61 54 महिलाएं 28 12 2 (OA, OL, LV, HH)
2 भृत्य 210 88 25 67 30 26 महिलाएं 13 6 15 (OL, HH)
3 चौकीदार 210 88 26 67 29 26 महिलाएं 13 6 15 (OA, OL, B, LV, HH)
4 स्वीपर 30 12 4 10 4 3 महिलाएं 2 1 –
कुल योग 880 368 106 282 124 110 महिलाएं 56 25 Total PwD: 30+15+15=60



• ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)
• प्रारंभ तिथि: 04 जून 2025
• अंतिम तिथि: 27 जून 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
• त्रुटि सुधार: 28 जून से 30 जून 2025 तक
• परीक्षा तिथि एवं समय (Exam Date and Time)
• परीक्षा तिथि: 27 जुलाई 2025 (रविवार)
• प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 21 जुलाई 2025
• परीक्षा का समय: पूर्वान्ह सत्र
• परीक्षा केंद्रों की सूची (List of Examination Centers)
• कुल 33 जिला मुख्यालयों में परीक्षा
• महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)
• ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक
• सभी दस्तावेज़ों की प्रमाणिकता परीक्षक द्वारा जांची जाएगी
• पंजीकरण के बाद दी गई जानकारी में कोई परिवर्तन OIC द्वारा नहीं किया जाएगा
• परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
• सामान्य वर्ग: ₹350
• अन्य पिछड़ा वर्ग: ₹250
• अनुसूचित जाति/जनजाति: ₹200
• शुल्क वापस नहीं किया जाएगा (केवल स्थानीय निवासी को परिणाम के बाद वापस मिलेगा)
• पात्रता (Eligibility Criteria)
• विभागीय नियमों के अनुसार पात्रता निर्धारित
• केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने विभागीय मापदंड पूरे किए हों
• ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (Form Filling Instructions)
• वेबसाइट: https://vyapamcg.cgstate.gov.in
• फॉर्म भरने के पूर्व प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन आवश्यक
• 50KB–100KB के बीच साइज में फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें (.jpg/.jpeg)
• एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download)
• परीक्षा से 7 दिन पहले
• वेबसाइट से ही डाउनलोड करें, पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जाएगा
• परीक्षा हॉल में आवश्यक दस्तावेज़ (Documents to Bring)
• प्रवेश पत्र (Admit Card)
• नीला/काला बॉल पेन
• वैध फोटो पहचान पत्र (Aadhaar, DL, PAN, etc.)
• परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
• वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type)
• कुल प्रश्न: 100
• प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
• नकारात्मक अंकन: ¼ अंक
• समय: 2 घंटे
• नकल/अपील संबंधी नियम (Objection/Appeal Process)
• आपत्ति दर्ज करने हेतु लॉगिन आवश्यक
• ₹50 प्रति प्रश्न शुल्क
• केवल ऑनलाइन ही आपत्ति स्वीकार्य
• परिणाम (Result)
• केवल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा
• कोई पुनर्मूल्यांकन/पुनर्गणना नहीं होगी
• क्षेत्रीय अधिकारिता (Jurisdiction)
• OIC केवल परीक्षा आयोजन और परिणाम जारी करने हेतु जिम्मेदार
• चयन प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी
• परीक्षा केंद्रों की सूची (List of 43 District Exam Centres)
• जैसे: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर आदि
• प्रत्येक केंद्र के कॉलेज का नाम व फ़ोन नंबर शामिल

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here