बकेला जलाशय व सुतियापाट नहर विस्तार के लिए 121 करोड़ स्वीकृत

0
7

भावना बोहरा ने जताया मुख्यमंत्री साय का आभार

पंडरिया । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन ने बकेला जलाशय परियोजना और सुतियापाट नहर विस्तारीकरण के लिए 121 करोड़ 92 लाख 66 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से मिली इस मंजूरी के तहत बकेला के पास हाफ नदी व्यपवर्तन योजना, रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमॉडलिंग व लाइनिंग शामिल है। इस पर 82.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे 2686 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। वहीं सुतियापाट जलाशय मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत मुख्य नहर व माइनर नहरों के विस्तारीकरण पर 39.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे 2916 हेक्टेयर कृषि भूमि को पानी उपलब्ध होगा।

 

इस स्वीकृति के लिए विधायक बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, तत्कालीन जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “साय सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लंबे समय से किसानों की जो मांगें लंबित थीं, आज पूरी हो रही हैं।”

 

विधायक ने बताया कि सिर्फ डेढ़ साल में पंडरिया विधानसभा में 300 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियाँ मिली हैं, जिनमें सड़क, नाली, पुल-पुलिया, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों के हित में दो साल का धान बोनस दिया, 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की, आवास, रोजगार और महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण दिया। बोहरा ने कहा कि “भाजपा सरकार की योजनाओं और अधोसंरचना निर्माण से प्रदेश में विकास को नई गति मिल रही है और जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।”

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here