निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर का किया भ्रमण
कवर्धा । राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय पार्टी हाईकमान के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव में मोर्चा सँभाले हुए हैं। सांसद पांडेय को बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है

सांसद संतोष पांडेय द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में भाजपा व एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वे लगातार छोटी-बड़ी बैठक व सभाएं ले रहे हैं। भाजपा व एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। सांसद पांडेय मोतिहारी जिले के नारायणपुर, केसरिया विधानसभा अंतर्गत केसरिया मंडल, पीपरा विधानसभा अंतर्गत चकिया मंडल, गोविंदगंज विधानसभा अंतर्गत संग्रामपुर मंडल सहित अन्य स्थानों में बैठक व जनसंपर्क किया। सांसद पांडेय ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत कैथवलिया गांव के पास निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े व भव्य “विराट रामायण मंदिर” को आकार लेते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखा।
सांसद पांडेय ने कहा कि यह दिव्य-भव्य-रम्य मंदिर न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि विश्व पटल पर रामायण के अमर काव्य को और भी भव्य रूप प्रदान करेगा। यह मंदिर मात्र एक भवन नहीं, अपितु भगवान श्रीराम के जीवन-लीला का जीवंत प्रतिबिंब है, जो आस्था, वास्तुकला और भक्ति का अनुपम संगम बनेगा। विराट रामायण मंदिर एक त्रिस्तरीय संरचना है, जो 3.76 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में विस्तृत है। इसकी लंबाई 1080 फुट, चौड़ाई 540 फुट और मुख्य शिखर की ऊँचाई 270 फुट है। मंदिर परिसर में कुल 12 शिखर होंगे। यहां विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग—33 फुट ऊँचा,33 फुट चौड़ा और 210 मीट्रिक टन वजनी सहस्रलिंगम सहित यह शिवलिंग भक्तों के लिए आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। यह वर्तमान में कंबोडिया में स्थित विश्व के सबसे बड़े मंदिर अंगकोर वाट से भी बड़ा व भव्य होगा।









