रायपुर । राजधानी में नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान के दौरान बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में नशे की जांच के दौरान एक कार ने पुलिस चेकिंग पॉइंट को तोड़ दिया और भागने की कोशिश में यातायात आरक्षक हेम कुमार पटेल को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, बलेनो कार (CG 04 ML 8357) में सवार दो युवक — सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी — पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में कार भगाने लगे। पुलिस टीम ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया, चालक ने गति और बढ़ा दी, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और कार सीधे ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से जा टकराई।

हादसे में आरक्षक हेम कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है। फिलहाल उनका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात एएसपी प्रशांत शुक्ला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नशे और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दोनों युवकों ने नियमों की अनदेखी कर पुलिस चेकिंग पॉइंट तोड़ा और भागने की कोशिश की।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों युवक किसी क्लब से लौट रहे थे और संभवतः नशे में थे। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और कार को जप्त कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मी को चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एएसपी शुक्ला ने कहा कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नशे के खिलाफ अभियान किसी भी स्थिति में नहीं रुकेगा। ऐसे लापरवाह और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या वाहन में शराब या अन्य मादक पदार्थ मौजूद थे। साथ ही हादसे की CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।









