पाकिस्तान टीम महिला वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में नहीं लेगी हिस्सा

0
9

पाक । भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड की शुरुआत होगी, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, इसमें पाकिस्तान की टीम का भी नाम शामिल है। इस मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। महिला वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है जिसमें पाकिस्तानी महिला टीम के हिस्सा ना लेने की खबरें भी सामने आ रही हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका की टीम के बीच में खेला जाएगा

 

पाकिस्तानी टीम का कोई भी सदस्य ओपनिंग सेरेमनी में नहीं लेगा हिस्सा

 

महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला जहां 30 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 2 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं एनएआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जियो सुपर के हवाले से जानकारी दी कि पाकिस्तानी टीम की कप्तान सना फातिमा या टीम का कोई अन्य सदस्य इस बार वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगा। गुवाहटी के बरासपारा स्टेडियम में होने वाली महिला वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल को बुलाया गया है। पाकिस्तानी टीम के इस फैसले के पीछे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के दौरान दोनों देशों द्वारा अपनाई गई हालिया नीति को माना जा रहा है। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की थी लेकिन भारत ने सभी मुकाबले यूएई में खेले थे।

भारत के साथ 5 अक्टूबर को होगा मुकाबला

पाकिस्तान की टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 5 अक्टूबर को कोलंबो के मैदान पर मुकाबला खेलेगी। वहीं यदि पाकिस्तान की टीम 29 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और यदि 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो उसे ये दोनों ही मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा। पाकिस्तानी महिला टीम ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह को पक्का किया था।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान महिला टीम

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उपकप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), सैयदा अरूब शाह।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here