130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से हुई कार्रवाई…

0
42

मुंगेली । मुंगेली जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसान पंजीयन में धीमी प्रगति को लेकर 130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

कार्य में रुचि नहीं लेने का आरोप

मुंगेली तहसील के 48, लोरमी के 46 और पथरिया के 36 पटवारियों को नोटिस दिया गया है। इन पटवारियों पर शत प्रतिशत नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी और ई-गिरदावरी कार्य में रुचि नहीं लेने का आरोप है।

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

गौरतलब है कि शासन द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने जिले की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की थी। उन्होंने प्रगति से असंतोष जताते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने सभी एसडीएम को राजस्व अमले की कड़ी निगरानी करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here