सावन में नहीं बरसी बारिश, कोंडागांव में किसानों की बढ़ी चिंता

0
14

कोंडागांव । जिला मुख्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है। सावन शुरू होते ही कई इलाकों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है । सावन के महीने में बारिश नही होने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब बारिश नही होने से खेतों की मिट्टी में दरारें पडऩे लगी हैं। जिन किसानों ने बोनी कर दी है, उनकी फसलें सूखने लगी हैं।

महिला किसान सुखमति का कहना है कि सावन में बारिश न होने की स्थिति उन्होंने कभी नहीं देखी। उनका कहना है कि अगले एक हफ्ते में बारिश नहीं हुई तो बोई गई फसल बर्बाद हो जाएगी। मौसम विभाग ने भी अभी तेज बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है। कुछ किसानों ने अभी तक बोनी नहीं की है, वे बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कोंडागांव समेत पूरे बस्तर अंचल में सावन का महीना जो आमतौर पर हरियाली और ठंडक से जुड़ा होता है, इस बार गर्मी और उमस से परेशान है। स्थिति यह है कि खेतों में बीज डाल चुके किसान बादलों की राह देख रहे हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here