सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ दिल दें…OTP नहीं 

0
95
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ दिल दें…OTP नहीं सावधानी हटी…दुर्घटना घटी
 यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया लोगों को जागरुक कहीं आपका \’Saiyaara\’ स्कैमर ना निकल जाए- यूपी पुलिस यूपी पुलिस ने एक्स पर लिखा कि ‘दिल दें, OTP नहीं…’ यूपी में 2023 से 2025 तक साइबर ठगी के 6.28 लाख से ज्यादा मामले दर्ज यूपी में हर घंटें करीब 71 साइबर ठगी के मामले में दर्ज होते है पैकेज- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ https://x.com/Uppolice/status/1947698611548262863/photo/1 वीओ- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये ट्वीट यूपी पुलिस के सोशल मीडिया ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया है…जिसमें ये लिखा गया है कि Saiyaara देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब \’I Love You\’ के बाद \’OTP भेजो प्लीज\’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस 0 रुपए रह जाएगा…जिसके बाद यूपी पुलिस का ये मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… यूपी पुलिस का पोस्ट सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूपी पुलिस ने लिखा पोस्ट – यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है – इस पोस्ट के)14 घंटे में 1.8 लाख से ज्यादा व्यूज़ और हजारों लाइक्स के साथ लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं – यूपी पुलिस का यह अंदाज़ न सिर्फ लोगों को जागरूक कर रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर तारीफें भी बटोर रहा है – (खुद) \”सैयारा\” फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है 
दरअसल साइबर ठग आजकल एक ओटीपी के जरिए धोखाधड़ी करते है…जिसके झांसे में कई लोग फंस जाते हैं और उन्होंने लाखों का नुकसान हो जाता है…अब आप ये भी समधिए कि आखिर यूपी पुलिस ने ऐसा पोस्ट क्यों किया इसके पीछे की वजह क्या है… सावधानी हटी…दुर्घटना घटी – 1 जनवरी 2023 से 15 अप्रैल 2025- 6 लाख 28 हजार+ मामले दर्ज – यूपी में हर घंटे- करीब 71 मामले – नोएडा और गाजियाबाद कमिश्नरेट- 97 हजार+ मामले – NCRB, 2021- भारत में साइबर क्राइम के 52,974 मामले – यूपी – 8,829 मामले 
जनवरी 2023 से 15 अप्रैल 2025 तक यूपी में 6 लाख 28 हजार से ज्यादा साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं… इस हिसाब से यूपी में हर घंटे लगभग 71 साइबर ठगी की वारदात होती है…इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि नोएडा और गाजियाबाद कमिश्नरेट में अकेले 97,000 से ज्यादा मामले आए हैं… इससे पहले NCRB, 2021 के आकंड़ो के मुताबिक भारत में कुल 52,974 साइबर क्राइम मामले थे, जिनमें यूपी के हिस्से में 8,829 मामले आए थे…लेकिन हाल के सालों में ये संख्या कई गुना बढ़ गई है..  ये आंकड़े ये बयां कर रहे है कि साइबर ठग ने लोगों की ऑनलाइन बढ़ती गतिविधियों को अपना हथियार बना चुका है…इसीलिए यूपी पुलिस ने लोगों को इस साइबर ठगी से बचने के लिए ऐसा तरीका निकाला…जिससे जागरुकता ज्यादा लोगों तक पहुंचे और इसके नतीजे भी दिख रहे है..
0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here