अनिल सोनी बने नगर पंचायत प्रतिनिधि

0
10

खरोरा । नगर पंचायत खरोरा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाने वाले पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी को नगर पंचायत खरोरा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर सोनी ने कहा है कि, सांसद महोदय द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन वह न केवल पूरी निष्ठा से करेंगे, बल्कि समय-समय पर कार्य की प्रगति से अवगत कराते रहेंगे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए सांसद महोदय एवं सभी शुभचिंतकों का का आभार व्यक्त किया. सोनी की नियुक्त पर शहर के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।

इसमें यहां पर बताना उचित होगा कि, अनिल सोनी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है कांग्रेस के शासनकाल में बहुत उन्हें प्रताड़ित किया गया फिर भी अनिल अडिग रहें और करोना काल जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी दवाई, सब्जी, राशन अन्य आवश्यक सामग्री गरीबों के घर पहुंचा कर सेवा किया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here