पहलगाम आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

0
75

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

जून 22, नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहलगाम के बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथर शामिल हैं।

NIA की जांच में सामने आया है कि परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क इलाके की एक मौसमी झोपड़ी (ढोक) में तीन हथियारबंद आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी। दोनों आरोपियों ने आतंकियों को भोजन, आश्रय और अन्य रसद सामग्री उपलब्ध कराई थी।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया है कि हमले में शामिल तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए थे।

NIA इन दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे आतंकी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में लगी है। इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here