सिस्टम को चुनौती देने वाले निर्भीक IPS अफसर ने खुद को मारी गोली.

0
28

चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 2001 बैच के इस अधिकारी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर बंगले में तैनात संतरी और स्टाफ मौके पर पहुंचे तो अफसर खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए मिले। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

आईजी वाई पूरन कुमार वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) सुनारिया, रोहतक में पदस्थ थे। घटना के वक्त उनकी पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत कौर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं।

सिस्टम से टकराने वाले अफसर

वाई पूरन कुमार अपने बेबाक स्वभाव और सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने प्रशासनिक भेदभाव, भ्रष्टाचार और वरिष्ठ अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ कई बार खुलकर बयान दिए थे। पूर्व डीजीपी मनोज यादव, वर्तमान डीजीपी शत्रुजीत कपूर और पूर्व मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने 2020 में तत्कालीन डीजीपी पर जातीय भेदभाव और व्यक्तिगत रंजिश का आरोप लगाया था। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसमें जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठाया था।

पुलिस विभाग में शोक और सन्नाटा

अफसर की आत्महत्या की खबर से हरियाणा पुलिस महकमे में शोक की लहर है। उनके साथी अफसरों और अधीनस्थों के अनुसार, वाई पूरन कुमार निर्भीक, सख्त और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। वे किसी भी दबाव में झुकने वाले अधिकारी नहीं थे।

पुलिस ने फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here