“भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थल भ्रमण टाइबल म्यूजियम और महंत घासीदास संग्रहालय का किया अवलोकन”


कम्युनिटी एक्टीविटी सेल के अंर्तगत प्रगति कॉलेज के शिक्षा विभाग और पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने नवा रागपुर ट्राइबल म्यूजियम तथा रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, इतिहास और जनजातीय जीवन के बारे में गहन जानकारी प्रदान करना था। कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया एवं आपने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यक्रमीय ज्ञान से परे व्यावहारिक अनुभव देते हैं, बल्कि उन्हें अपने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास से भी जोड़ते हैं।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने ट्राइबल म्यूज़ियम में छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातियों की जीवनशैली का दृश्य रूप व डीजिटल रूप के माध्यम से इस संग्रहालय की 14 गैलरियों, कॉरीडोर एवं कोटयार्ड में प्रदर्शित जनजातीय आवास, कृषि उपकरण, शिकार मत्स्याखेट कृषि पध्दति, उनके परिधान, वाद्ययंत्र, आभूषण, धार्मिक आस्था, अलौकिक व प्राकृतिक शक्तियों पर विश्वास की झलक देखी। वहीं, महंत घासीदास संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियाँ, पुरातात्विक अवशेष, दुर्लभ सिक्के, हस्तशिल्प, वन्यजीव एवं प्राकृतिक इतिहास से जुड़ी प्रदर्शित सामग्रियों का अवलोकन किया।
विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। उनका कहना था कि संग्रहालयों में रखी धरोहरों को देखकर उन्हें समाज, संस्कृति के संरक्षण और इतिहास की गहरी समझ प्राप्त हुई, जो उनके भविष्य के अध्ययन एवं शोध और करियर में सहायक होगी।
इस कार्यक्रम में प्रगत्ति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार यादव एवं समस्त प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।









