बिरनपुर हिंसा : मामले में आज से ट्रायल शुरू

0
15

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने हाल ही में अपनी चार्जशीट पेश की थी। वहीं अब आज से इस मामले में ट्रायल शुरू होने जा रहा है।

बिरनपुर हिंसा मामले में 2 साल बाद ट्रायल शुरू होगा। इस मामले में विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। सभी गवाहों के बयान तीन दिनों तक रायपुर के स्पेशल कोर्ट में दर्ज होंगे। CBI चार्जशीट में पुलिस पर पत्थरबाजी का जिक्र किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 8 अप्रैल 2023 को बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसक घटना को अंजाम दिया गया था। इस हिंसा में भुवनेश्वर साहू समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। तीन लोगों की मौत के बाद बिरनपुर में हालात तनावपूर्ण हो गए थे और जमकर हंगामा भी हुआ था।

वहीं इस इंसा के बाद ष्णुदेव साय सरकार ने बिरनपुर हिंसा मामले की सीबीआई जांच का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे लेकर विधानसभा सत्र के दौरान घोषणा की थी। सदन में बिरनपुर हिंसा के पीड़ित और विधायक ईश्वर साहू ने ही यह मुद्दा उठाया था।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here