रनवे पर फिसला मिनी जेट, बाल-बाल बचे उद्योगपति और उनका परिवार

0
14

फर्रुखाबाद | यूपी के फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। रनवे पर उड़ान भरते समय एक मिनी प्लेन फिसल गया और हवाई पट्टी की झाड़ियों में जाकर रूक गया। यह मिनी प्लेन एक उद्योगपति के परिवार को लेकर खिमसेपुर आया था।

रनवे पर गति पकड़ते समय प्लेन अनियंत्रित होकर फिसल गया और बाउंड्री से टकरा गया। हादसे में विमान में सवार उद्योगपति और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

सुबह साढ़े दस भोपाल जाने के लिए रवाना हुए थे

मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा मोहम्मदाबाद में स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्टरी के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू फैक्टरी का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से कल तीन बजे आए थे, जोकि जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट प्लेन वीटी डेज से आज सुबह साढ़े दस भोपाल जाने के लिए रवाना हुए थे।

प्लेन टेक ऑफ करते समय अनियंत्रित होकर पास बनी झाड़ियों में जा घुसा। प्लेन में सवार वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पद प्राइवेट लिमिटेड डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू के साथ कैप्टन नसीब बामल, कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज साथ में थे। रनवे पर लगभग 400 मीटर तक जेट ने रन किया था, उसके बाद यह हादसा हुआ। कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया की सुबह 10:30 बजे उन्हें फ्लाइट भोपाल लेकर जानी थी।

लैंडिंग की सूचना आधे घंटे पहले ही बताई

फ्लाइट के पहिए में हवा कम होने की वजह से यह हादसा हुआ। आरोप लगाया है कि पायलट की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना घट सकती थी। पायलट को पहले ही जानकारी थी की पहिए में हवा कम थी। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मैनेजर मनीष कुमार पांडे ने बताया कि फ्लाइट यहां से भोपाल जा रही थी। कंपनी के डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वह है आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे। फायर ब्रिगेड ने बताया उन्हें 12 घंटे पहले जानकारी नहीं दी गई थी। न ही ट्रेजरी फीस जमा की गई थी और लैंडिंग की सूचना आधे घंटे पहले ही बताई गई है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here